Posts

Showing posts from December, 2021

बिहार शरीफ़ में स्थित शेखाना खुर्द के बुनियादी तंजीम यूथ वेलफेयर कमिटी टीम द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण

Image
  रात के अंधेरे में यूथ वेलफेयर कमिटी द्वारा गरीबों के बीच वितरण किए कंबल!  नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ़ में स्थित शेखाना खुर्द के बुनियादी तंजीम यूथ वेलफेयर कमिटी टीम द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण रात के अंधेरे में किए जा रहे हैं,यूथ वेलफेयर कमिटी के संचालक मोहम्मद इंतेखाब अनवर ने बताया कि हमारी टीम द्वारा कई मोहल्लों में घूम घूम कर गरीब जरूरतमंदों को लगभग 100 लोगों को कंबल वितरण किया गया है, ताकि इस कड़ाके की ठंड में अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सके,उन्होंने कहा मेरी तंजीम कभी भी दिखावा नहीं करती है अगर गरीब व बेसहारों के बीच किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर हम लोग दिन-रात सहयोग करने के लिए तैयार रहते हैं,उन्होंने कहा यूथ वेल्फेयर कमिटी द्वारा साल के 12 महीने गरीब व बेसहारों के बीच सभी तरह के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का काम करते आ रहे हैं और करते रहेंगे जैसे गरीब व यतीम बच्ची की शादी करवाना, किसी को इलाज करवाने में परेशानी हो,गरीब अगर मुसीबत में फंसे हो तो उनके बीच जान माल से मदद करने के लिए हमारी टीम हमेशा खड़ी रहती है,इस दौरान तंजीम के सचिव मोहम्मद शब्बीर आलम उर्फ सोनू, उपाध्

मोहल्ला शेखाना खुर्द वार्ड नंबर 11, बिहार शरीफ में लगाया गया आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवाने का शिविर!

Image
मोहल्ला शेखाना खुर्द वार्ड नंबर 11, बिहार शरीफ में मुस्ताक अंसारी, नालंदा ब्लड ग्रुप उपाध्यक्ष आमिर सोहेल और शेखाना खुर्द के जवान के द्वारा लगाया गया आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवाने का शिविर! आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने को लेकर लोगों में काफी परेशानियां आ रही थी इस परेशानियों को देखते हुए मुस्ताक अंसारी और नालंदा ब्लड ग्रुप के उपाध्यक्ष आमिर सोहेल और शेखाना खुर्द जवानों के द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें अधिक से अधिक लोगों ने अपना अपना आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवाया!  और लोगों को आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की जानकारियां भी दी गई, इस मौके पर बिहारशरीफ के सिविल सर्जन,  बिहार शरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त, नालंदा ब्लड ग्रुप के उपाध्याय आमिर सोहेल , मुस्ताक अंसारी जेडीयू नेता , यूथ वेलफेयर कमिटी के मेंबर इंजमामूल हक, सबा करीम ,तौकीर आलम, नवाज शरीफ, अफसर हुसैन, चुन्नू सर , निहान उद्दीन इत्यादि  मौजूद थे!

नफरत की दौर में इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा नालंदा ब्लड ग्रुप।

Image
नफरत की दौर में इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा नालंदा ब्लड ग्रुप। बिहार शरीफ के डाक्टर राजीव रंजन के यहां भर्ती 9 महीने का मासूम बच्चा मोहम्मद ज़ैद को ब्लड नहीं मिल पा रहा था, ब्लड ग्रुप A- था और परिवार वाले 4 दिन से परेशान थे तभी इसकी सूचना उन्होंने नालंदा ब्लड टीम को दिया। टीम के कुछ सदस्यों ने बिहारशरीफ के सकुनत मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर से इस सिलसिले में बात किया और वो ब्लड डोनेट करने को तैयार हो गए और खुद ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया और उन्होंने कहा कि “मैं हमेशा रक्तदान करता हूं ये बहुत ही नेक काम है इसका आज़र अल्लाह पाक देंगे और उन्होंने बिहार वासियों से अपील करते हूंए कहा कि आप सभी लोग नालंदा ब्लड ग्रुप के हाथ को मजबूत करें”। ब्लड मिल जाने के बाद मरीज़ के परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप का शुक्रिया अदा किया और बधाई दी। 😊 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝘂𝘀 Twitter,Facebook & Instagram @nalanda_blood_group 

पहनेस्सा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नालंदा ब्लड ग्रुप का कब्जा।

Image
पहनेस्सा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नालंदा ब्लड ग्रुप का कब्जा। नालन्दा:-पहनेस्सा क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला में नालंदा एवं नालांदा ब्लड ग्रुप के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा ब्लड ग्रुप ने 8 ओवर में 70 रन का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने मात्र 40 रन पर ढेर हो गई  मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद दानिश को दिया गया मैच बहुत ही रोमांचक था 2  ने टीम ने आखरी दम तक इस मैच में जान फूंक दिया था बेहतर प्रदर्शन के कारण नालंदा ब्लड ग्रुप की  टीम विजेता बनी जीत के बाद लगातार लोग नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को मुबारकबाद दे रहे है समाजिक काम के साथ-साथ शहर में क्रिकेट की दुनिया में भी एक अलग पहचान बना चुकी है नालंदा ब्लड ग्रुप की टीम के संचालक ने सारी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यूथ वेलफेयर कमिटी मोहल्ला शेखाना खुर्द के जवान रक्तदान करके पेश कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम एकता और इंसानियत की मिसाल!

Image
यूथ वेलफेयर कमिटी मोहल्ला शेखाना खुर्द के सेक्रेटरी ने रक्तदान करके पेश कर रहे हैं हिंदू-मुस्लिम एकता और इंसानियत की मिसाल! बिहारशरीफ के एक मरीज रेखा जी को O+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी, उनके परिवार वाले नालंदा ब्लड ग्रुप से संपर्क किया। नालंदा ब्लड ग्रुप ने डोनर की खोज में जुट गई तो बिहार शरीफ के सामाजिक तंजीम यूथ वेलफेयर कमिटी मोहल्ला शेखाना खुर्द के सेक्रेटरी मोहम्मद शब्बीर आलम उर्फ सोनू ने रकतदान करके इंसानियत की मिसाल पेश किया और उन्होंने बताया कि रक्तदान से कोई डरने की बात नहीं है और लोगों को बताया कि जैसे लोग पैसे दान रुपए दान करते हैं वैसे ही रक्तदान करना जरूरी है जिससे लोगों की जान बचाया जा सके!         Nalanda Blood Group       Bihar Sharif (Nalanda)