बिहार शरीफ़ में स्थित शेखाना खुर्द के बुनियादी तंजीम यूथ वेलफेयर कमिटी टीम द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण

 रात के अंधेरे में यूथ वेलफेयर कमिटी द्वारा गरीबों के बीच वितरण किए कंबल! 


नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ़ में स्थित शेखाना खुर्द के बुनियादी तंजीम यूथ वेलफेयर कमिटी टीम द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण रात के अंधेरे में किए जा रहे हैं,यूथ वेलफेयर कमिटी के संचालक मोहम्मद इंतेखाब अनवर ने बताया कि हमारी टीम द्वारा कई मोहल्लों में घूम घूम कर गरीब जरूरतमंदों को लगभग 100 लोगों को कंबल वितरण किया गया है, ताकि इस कड़ाके की ठंड में अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सके,उन्होंने कहा मेरी तंजीम कभी भी दिखावा नहीं करती है अगर गरीब व बेसहारों के बीच किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर हम लोग दिन-रात सहयोग करने के लिए तैयार रहते हैं,उन्होंने कहा यूथ वेल्फेयर कमिटी द्वारा साल के 12 महीने गरीब व बेसहारों के बीच सभी तरह के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का काम करते आ रहे हैं और करते रहेंगे जैसे गरीब व यतीम बच्ची की शादी करवाना, किसी को इलाज करवाने में परेशानी हो,गरीब अगर मुसीबत में फंसे हो तो उनके बीच जान माल से मदद करने के लिए हमारी टीम हमेशा खड़ी रहती है,इस दौरान तंजीम के सचिव मोहम्मद शब्बीर आलम उर्फ सोनू, उपाध्यक्ष जुलफक्कार अहमद उर्फ मिंटू,यूथ वेल्फेयर के सबसे यूवा एवं सक्रिय सदस्य इंजेमामुल हक इसके इलावा फैसल जमाल, आमिर सोहैल, सद्दाम हुसैन ,मोहम्मद उमर,कामिल अनवर मौजूद थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!