बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!

शेखाना खुर्द की मस्जिद कमिटी की ओर से 27वीं रमज़ान को रविवार के दिन हर साल की तरह इस बार भी इफ्तार पार्टी का इंतज़ाम किया गया। जिसमें मोहल्ले के सभी आम और खास लोगों से शिरकत करने की गुज़ारिश की गयी थी। 

मस्जिद कमिटी के तमाम ज़िम्मेदारों ने इस दावत-ए-आम को खास बनाने की भरपूर कोशिश की ताके सभी रोज़दार सभी तरह के लवाज़मात का लुत्फ़ उठा सकें और मोहल्ले के सभी लोग आपस में प्यार और मोहब्बत के साथ एक साथ बैठ कर इफ्तार कर सकें। मोहल्ले के लोगों के एक साथ बैठ कर इफ्तार करने का अपना एक अलग ही मज़ा है। 

रोजदारों को रोज़ा-ए-इफ्तार कराने के लिए अच्छे-अच्छे फलों  का इंतज़ाम किया गया । साथ ही साथ रूह - अफ़ज़ा शरबत का भी इंतज़ाम रखा गया।इनके इलावा कई लोगों ने अपनी-अपनी घरों से बेहतरीन पकवानों को भी भेजा ताके सभी रोज़ेदार अच्छे से रोज़ा - ए- इफ्तार कर सकें। 

इस दावत - ए - इफ्तार में मोहल्ले के बूढ़े, बच्चे और जवान सभी लोगों ने शिरकत की साथ ही साथ सभी लोगों ने मोहल्ले में आपसी मोहब्बत और सभी लोगों के दीनी और दुनियावी तरक़्क़ी के लिए दुआ की। तमाम मुसलमानो के सच्चे और सही रास्ते पर चलने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी । 

इस दावत - ए - इफ्तार को खास बनाने में मोहल्लाह के सभी लोगों ने खासी मेहनत की जिनमें ज़ुल्फ़िक़ार अहमद उर्फ मिंटू, मो सफीर अली, मो आकिब, मो सद्दाम हुसैन, मो ज़ीशान, आमिर सोहैल,असद उज़्ज़मा, मो चाँद, मो तौसीफ वगैरह ने सारा प्रबंधन किया।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी