यूथ वेलफेयर कमिटी मोहल्ला शेखाना खुर्द के जवान रक्तदान करके पेश कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम एकता और इंसानियत की मिसाल!

बिहारशरीफ के एक मरीज रेखा जी को O+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी, उनके परिवार वाले नालंदा ब्लड ग्रुप से संपर्क किया। नालंदा ब्लड ग्रुप ने डोनर की खोज में जुट गई तो बिहार शरीफ के सामाजिक तंजीम यूथ वेलफेयर कमिटी मोहल्ला शेखाना खुर्द के सेक्रेटरी मोहम्मद शब्बीर आलम उर्फ सोनू ने रकतदान करके इंसानियत की मिसाल पेश किया और उन्होंने बताया कि रक्तदान से कोई डरने की बात नहीं है और लोगों को बताया कि जैसे लोग पैसे दान रुपए दान करते हैं वैसे ही रक्तदान करना जरूरी है जिससे लोगों की जान बचाया जा सके!


        Nalanda Blood Group
      Bihar Sharif (Nalanda)

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!