नफरत की दौर में इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा नालंदा ब्लड ग्रुप।

नफरत की दौर में इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा नालंदा ब्लड ग्रुप।



बिहार शरीफ के डाक्टर राजीव रंजन के यहां भर्ती 9 महीने का मासूम बच्चा मोहम्मद ज़ैद को ब्लड नहीं मिल पा रहा था, ब्लड ग्रुप A- था और परिवार वाले 4 दिन से परेशान थे तभी इसकी सूचना उन्होंने नालंदा ब्लड टीम को दिया। टीम के कुछ सदस्यों ने बिहारशरीफ के सकुनत मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर से इस सिलसिले में बात किया और वो ब्लड डोनेट करने को तैयार हो गए और खुद ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया और उन्होंने कहा कि “मैं हमेशा रक्तदान करता हूं ये बहुत ही नेक काम है इसका आज़र अल्लाह पाक देंगे और उन्होंने बिहार वासियों से अपील करते हूंए कहा कि आप सभी लोग नालंदा ब्लड ग्रुप के हाथ को मजबूत करें”। ब्लड मिल जाने के बाद मरीज़ के परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप का शुक्रिया अदा किया और बधाई दी। 😊


𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝘂𝘀 Twitter,Facebook & Instagram @nalanda_blood_group 

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!