मशरूर आलम ने रक्तदान कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया!

बिहारशरीफ शेखाना खुर्द के निवासी मशरूर आलम ने रक्तदान कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया!

मशरूर आलम ने कहां की रक्तदान करने से बीमारियों से ग्रस्त होने की संभावना कम होती है,जब रक्तदान करते हैं,तो शरीर से 250 मिलीग्राम आयरन निकाल देता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।

ब्लड सेंटर द्वारा दान किए गए रक्त पर कई परीक्षण किए जाते हैं। इसलिए नियमित रक्तदान आपको गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है।

नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल के द्वारा कराया गया

आमिर सोहैल नालंदा ब्लड ग्रुप, बिहार शरीफ नालंदा

7488402084

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!