जनाब खालिद अनवर साहब ने, 28 सितंबर 23 को रॉयल पैलेस,बारहदरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में "हज़रत मुहम्मद स॰ सब के लिए" शिर्षक पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन
जब मुहम्मद सल्ल॰ के जीवन का अध्ययन करते हैं तो उनका पूरा जीवन मानवता के हितार्थ समर्पित है। उनके शिक्षा का पालन करने पर मानव समाज को व्यवस्थित और विकसित कर सकेंगे ताकि समाज में शांति, प्रेम, सदाचार और व्यवहार व सहयोग का चलन हो। ये शब्द हैं जमात-ए-इस्लामी हिंद बिहार शरीफ के स्थानीय अमीर जनाब खालिद अनवर साहब ने, 28 सितंबर 23 को रॉयल पैलेस,बारहदरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में "हज़रत मुहम्मद स॰ सब के लिए" शिर्षक पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन के उद्घाटन भाषण में दर्शकों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुसद्दिक हसन द्वारा पवित्र कुरान के पाठ से हुई, फिर श्री चिन चिन एडवोकेट ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस अंधकार में कराह रही है, ऐसे में जरूरी है कि मुहम्मद साहब के संदेश को बताया जाए। इसके बाद प्रो कुमार पांडे जी ने कहा कि मुहम्मद साहब ने जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका बताया और उस पर चलकर दिखाया। आइए हम आपस में भाईचारे को बढ़ावा दें। इस पर अमल करें और क्षमा की भावना अपनाएं। उसके बाद तबरेज़ अज़ीम साहब ने कहा कि आपकी लाई हुई शिक्षाएं ईमान के साथ अमल करने पर ज़ोर देती हैं। यही विश्वास की कसौटी है कि हमारे कुकर्मों से हमारे पड़ोसी को हानि न हो। तब मौलाना अमजद साहब ने कहा कि हजरत मुहम्मद स॰ दुनिया वाले के लिए रहमत हैं। उनका जीवन सभी इंसानों के लिए एक उदाहरण है। इस के बाद श्री पाल बिहारी जी ने कहा कि आज पूरे भारत में आग लगाई जा रही है, मानवता को अपमानित किया जा रहा है, इसके लिए हमें एकजुट होकर लड़ना ।फिर जनाब मुजाहिरुल इस्लाम ने जमात-ए-इस्लामी हिंद बिहार शरीफ का अभार प्रकट करते हुए कहा कि हजरत मुहम्मद स॰ के सुनहरे सिद्धांतों को अमल में लाना चाहिए और उन्हें अमल के सांचे में ढालना चाहिए. आपका जीवन जहां एक ओर आध्यात्मिक है, वहीं दूसरी ओर व्यक्तिगत भी है और दोनों पक्ष हमें प्रेरणा देते हैं। पूरा जीवन सर्वोत्तम मूल्यों से परिपूर्ण है। आपने कहा कि हम सभी एक ही माता-पिता की संतान हैं, इसलिए हम एक-दूसरे से कैसे लड़ सकते हैं? अंत में, जमात-ए-इस्लामी हिंद बिहार सचिव श्री निसार अहमद ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद स॰ का पूरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। जीवन के हर क्षेत्र में आपका मार्गदर्शन मिलता है। हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को जानने के लिए क़ुरान पढ़ना चाहिए। कुरान में हजरत मुहम्मद (सल्ल.) को सिराज मुनीरा कहा गया है, जिसका अर्थ है चमकता हुआ सूरज। हजरत मुहम्मद स॰ सबके लिए हैं जिस तरह हवा, पानी, सूरज, चाँद आदि सबके लिए हैं। इस विचार गोष्ठी में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Comments
Post a Comment