नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को बिहार राज्य के बेगूसराय जिला में राष्ट्रपुत्र भगत सिंह समारोह 2023 पर मिला सम्मान!


बिहार शरीफ के सामाजिक संस्थान नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को बिहार राज्य के बेगूसराय जिला में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के द्वारा राष्ट्रपुत्र भगत सिंह समारोह 2023 पर मिला सम्मान!

नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल ने कहां राष्ट्रपुत्र भगत सिंह समारोह 2023 में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। परन्तु यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि आप सभी समस्त भाई, मित्रों, शुभचिंतकों एवं रक्तवीर,रक्तविरंगनाओं को समर्पित है जो बिना समय देखे , दिन हो या रात निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद के पूरे टीम का जो समाजसेवियों का हौसला एवं उत्साहवर्धन बढ़ाने का काम किये। इस तरह का कार्यक्रम कर समाज में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान, अंगदान और देहदान के हिस्से में अवश्य भाग लेना चाहिए! 
इस कार्यक्रम में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के अलावा नालंदा ब्लड ग्रुप के आमिर सोहैल, शान शेख मौजूद थे! 
नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल ने कहां की सिर्फ नालंदा जिला में ही नहीं बिहार के अनेक जिलों में नालंदा ब्लड ग्रुप अपनी पहचान बना चुकी है आने वाली समय में राज्य के साथ-साथ पूरे भारत देश में भी अपने कार्यों से पहचान बनाएगी !
बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप पूरे नालंदा जिला में 2019 से अब तक 3500 मरीजों को रक्तदाता के द्वारा ब्लड उपलब्ध कर चुकी है और आगे भी पूरे देश वासियों के लिए कार्य करेगी!

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!