Posts

Showing posts from September, 2023

जनाब खालिद अनवर साहब ने, 28 सितंबर 23 को रॉयल पैलेस,बारहदरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में "हज़रत मुहम्मद स॰ सब के लिए" शिर्षक पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

Image
जब मुहम्मद सल्ल॰ के जीवन का अध्ययन करते हैं तो उनका पूरा जीवन मानवता के हितार्थ समर्पित है। उनके शिक्षा का पालन करने पर मानव समाज को व्यवस्थित और विकसित कर सकेंगे ताकि समाज में शांति, प्रेम, सदाचार और व्यवहार व सहयोग का चलन हो। ये शब्द हैं जमात-ए-इस्लामी हिंद बिहार शरीफ के स्थानीय अमीर जनाब खालिद अनवर साहब ने, 28 सितंबर 23 को रॉयल पैलेस,बारहदरी के कॉन्फ्रेंस हॉल में "हज़रत मुहम्मद स॰ सब के लिए" शिर्षक पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन के उद्घाटन भाषण में दर्शकों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुसद्दिक हसन द्वारा पवित्र कुरान के पाठ से हुई, फिर श्री चिन चिन एडवोकेट ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस अंधकार में कराह रही है, ऐसे में जरूरी है कि मुहम्मद साहब के संदेश को बताया जाए। इसके बाद प्रो कुमार पांडे जी ने कहा कि मुहम्मद साहब ने जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका बताया और उस पर चलकर दिखाया। आइए हम आपस में भाईचारे को बढ़ावा दें। इस पर अमल करें और क्षमा की भावना अपनाएं। उसके बाद तबरेज़ अज़ीम साहब ने कहा कि आपकी लाई हुई शिक्षाएं ईमान के साथ अमल करने पर ज़ोर देती हैं।

नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को बिहार राज्य के बेगूसराय जिला में राष्ट्रपुत्र भगत सिंह समारोह 2023 पर मिला सम्मान!

Image
बिहार शरीफ के सामाजिक संस्थान नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को बिहार राज्य के बेगूसराय जिला में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के द्वारा राष्ट्रपुत्र भगत सिंह समारोह 2023 पर मिला सम्मान! नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल ने कहां राष्ट्रपुत्र भगत सिंह समारोह 2023 में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। परन्तु यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि आप सभी समस्त भाई, मित्रों, शुभचिंतकों एवं रक्तवीर,रक्तविरंगनाओं को समर्पित है जो बिना समय देखे , दिन हो या रात निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद के पूरे टीम का जो समाजसेवियों का हौसला एवं उत्साहवर्धन बढ़ाने का काम किये। इस तरह का कार्यक्रम कर समाज में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान, अंगदान और देहदान के हिस्से में अवश्य भाग लेना चाहिए!  इस कार्यक्रम में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के अलावा नालंदा ब्लड ग्रुप के आमिर सोहैल, शान शेख मौजूद थे!  नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल ने कहां की सिर्फ नालंदा जिला में ही नहीं बिहार के अनेक जिलों में नालंदा ब्लड ग्रुप अपनी पहचान बन

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्थान नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को बिहार राज्य के औरंगाबाद की टीम (BYM) रक्तवीर योद्धा जिला स्तरीय कमिटी के द्वारा जिला प्रशासन के हाथों से सम्मानित किया

Image
बिहार शरीफ के सामाजिक संस्थान नालंदा ब्लड ग्रुप टीम को बिहार राज्य के औरंगाबाद की टीम (BYM) रक्तवीर योद्धा जिला स्तरीय कमिटी के द्वारा जिला प्रशासन के हाथों से सम्मानित किया,  BYM रक्तविर योद्धा जिला स्तरीय कमिटी के तरफ से राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। परन्तु यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि आप सभी समस्त भाई, मित्रों, शुभचिंतकों एवं रक्तवीर,रक्तविरंगनाओं को समर्पित है जो बिना समय देखे , दिन हो या रात निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद BYM के पूरे टीम का जो समाजसेवियों का हौसला एवं उत्साहवर्धन बढ़ाने का काम किये। इस तरह का कार्यक्रम कर समाज में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान, अंगदान और देहदान के हिस्से में अवश्य भाग लेना चाहिए!  इस कार्यक्रम में BYM के अध्यक्ष सैयद शाहबाज नालंदा ब्लड ग्रुप के आमिर सोहेल गिलानी जहीर उद्दीन अल्तमस आरफी आदि उपस्थित थे!  नालंदा ब्लड ग्रुप के आमिर सोहेल ने अध्यक्षता संभालते हुए बताया की सिर्फ नालंदा जिला में ही नहीं बिहार के अनेक जिलों में