नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रेड क्रॉस भवन में लगाया गया रक्तदान शिविर!


शहर में डेंगू पीड़ित मरीजों को देखते हुए और मरीजों को प्लेटलेट की कमी आने लगी और ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं रहने के कारण से बहुत सारे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए नालंदा ब्लड ग्रुप ने रेड क्रॉस में रक्तदान शिविर लगाया गया जिससे प्लेटलेट तैयार किया जाएगा और डेंगू पीड़ित मरीजों की सहायता की जाएगी! नालंदा ब्लड ग्रुप शहरवासियों से निवेदन करती है कि आप लोग भी ब्लड डोनेट करके लोगों की सहायता करें ताकि मरीजों को ब्लड की कमी ना हो! 
इस मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष कामरान अशरफी,  उपाध्यक्ष आमिर सोहैल, डॉ आशुतोष, जिलानी आलम, मुस्कान, सना, डॉ विजय कुमार सिंह पावापुरी, रेड क्रॉस के संचालक राजेश कुमार, दिनेश कुमार, रॉकी भाई, सैयद यूसुफ आदि मौजूद थे!


Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!