शेखाना खुर्द के जवानों के द्वारा आमिर सोहैल के नेतृत्व में किया गया वृक्षरोपण !


नालंदा ब्लड ग्रुप के उपाध्यक्ष आमिर सोहेल ने बताया की ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी। हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें। जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक वृक्षों का हमारे जीवन में अमिट योगदान रहेगा। इसी व्यवस्था को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिये कार्य कर रहे हैं।वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं।

इस अवसर पर तारिक जमा, तौकीर आलम, गौसुल आरती मुदस्सीर अलम, बिलाल यूपी, इंजमाम उल हक, रुस्तम, फैजू, मोहम्मद रियाज उर्फ नाटो साहब, मोहम्मद जीशान, नाटो चौधरी, मोहम्मद तारिक और नालंदा ब्लड ग्रुप के उपाध्यक्ष आमिर सोहेल आदि सदस्य उपस्थित थे!

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!