नालंदा ब्लड ग्रुप के दूसरे वर्षगांठ पर रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व यादगारी चिन्ह देकर किया सम्मानित

नालंदा ब्लड ग्रुप के दूसरे वर्षगांठ पर रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व यादगारी चिन्ह देकर किया सम्मानित! 



बिहारशरीफ नालंदा ब्लङ ग्रुप के सदस्य ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दानिश मलिक ने बताया कि नालंदा ब्लड ग्रुप की टीम लगातार बिहार में बेहतर कार्य कर रही है मैं इन युवाओं को दिल से सलाम करता हूं और मैं हमेशा उनकी टीम के साथ खड़ा हूं सबसे बड़ी बात यह है कि नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य पटना नवादा बेगूसराय गया एवं ने कई जिला में जाकर रक्तदान करते हैं। वही अतिथि ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है नालंदा जिला के यूवाओ एक बेहतर कार्य क कर रहे हैं जिसकी मैं सारणिया करता हूं उसके बाद दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया की नालंदा ब्लड ग्रुप कई मजलूमों की आवाज बन चुकी है लगातार यह लोग रक्तदान कर के कई जिंदगिया बचा रहे हैं और उन्होंने बताया कि आज के दिन नालंदा ब्लड ग्रुप का 2 साल हो चुका है इसलिए सभी रक्तवीरों का सम्मानित किया जा रहा इस मौके पर मैं सभी रक्त वीरों को सम्मान करता हूं। वोही मौजूद रागिब मुख्तार ने बोलते हुए कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है। इससे लोगों को जुड़ना चाहिए।




इस मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप ने सभी रक्त वीरों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इसी तरीके से हमारी टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी रक्तवीरों चलें। मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप के आमिर सोहेल, मोहम्मद नियाज, तनवीर हसन, सिद्दीकी साहब, मोहम्मद अनस हुसैन, शमशी फिरदौस, डॉक्टर हलीमा, मोहम्मद तनवीर, रोहित राज, अशुतोष कुमार और कई सामाजिक रहनुमा इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!