नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य शाहिद अदबी ने बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद गोल्डन को बाढ़ जाकर रक्त देकर किया सरनीय कार्य!

नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य शाहिद अदबी ने बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद गोल्डन को बाढ़ जाकर रक्त देकर किया सरनीय कार्य! 


बख्तियारपुर के चंपापुर के रहने वाले मोहम्मद गोल्डन को B+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी जैसे ही इसकी सूचना नालंदा ब्लड ग्रुप के  सदस्य सिद्धकी साहब को मिली उन्होंने तुरंत ब्लड डोनर की खोज में इधर-उधर फोन घुमाया और शाहिद अबदी  भाई को फोन किया ब्लड डोनेट करने को बोले वो तुरंत रक्तदान करने को तैयार हो गए और सिद्दीकी साहब के साथ  पटना से  बख्तियारपुर बाढ़ के लिया रक्तदान करने के लिया निकला गया  और बाढ़ जाकर रक्तदान  किया उन्होंने ने बताए की में हमेशा से लोंगो की मदद करता हूं और आगे भी करोगे समाज का सेवा करने में मुझे अच्छा लगता है युवा शायर और साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए शायर शाहिद अदबी को कई जगह से रक्तदान देने के बाद मुबारकबाद दिया जा रहा है बहुत ही अच्छी बात है अगर शहर में ऐसे ऐसे यूवा जरूरतमंदों को जरूरत के वक्त पर काम आएंग तो लोगों की मदद  आराम से  पूरी हो जाएगी और शायर शाहिद अदबी ने बताया कि मैं पूरे आवाम के लोगों से अपील करता हूं कि आप कहीं भी रहे किसी जरूरतमंदों की मदद  जरूर करें

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!