नए साल के मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप की सदस्य प्रिया पर्वत रोही ने रक्त देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया!
नए साल के मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप की सदस्य प्रिया पर्वत रोही ने रक्त देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया!
शहर के बिहार शरीफ के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत थी जैसे ही इसकी सूचना नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्यों को मिली टीम के सदस्य रक्तविर को खोजने में लग गए तभी नालंदा की बेटी प्रिय गुप्ता ने रक्तदान देकर इंसानियत का फ़र्ज़ अदा किया प्रिया पर्वत रोही गुप्ता ना बताए की वो हमेशा लोगो की मदद करती है नालंदा ब्लड ग्रुप की टीम कई सालों से जरूरतमंदों को ब्लड देकर इंसानियत का फर्ज अदा कर रहा है और उन्होंने बताया की पूरा भारत वासियो को इस ग्रुप से जोड़ना चाहिए उन्होंने बताए की मुझे बहुत खुशी हो रहा है की नालंदा जिला में ऐसा ग्रुप भी जो समाज की सेवा करता है और उन्होंने बताया कि मैं हमेशा लोगों की मदद करती हूं और मेरी एक इच्छा है कि मैं पूरे भारत में अपना नाम रोशन करो पर्वत रोही के नाम से मशहूर हू नए साल की शुरुआत होते ही नालंदा वासियों को नालंदा ब्लड ग्रुप ने जरूरतमंदों को ब्लड देकर एक नया तोहफा दे दिया है लगातार कई लोगों की मदद करता आ रहा है नालंदा ब्लड ग्रुप की टीम पटना नवादा बेगूसराय बिहार शरीफ एवं कोलकाता तक रक्तदान करने गई है इस ग्रुप में ज्यादातर युवा और युवती और कई पत्रकार और कई सामाजिक रहनुमा कई वार्ड परिषद मीडिया प्रभारी और नालंदा के कई युवाओं मिलकर इस ग्रुप को चला रहे हैं जो कई शहरों में काम कर रहा है लगातार जरूरतमंदों को रक्तदान देकर उनके परिवार वालों को नई खुशियां देता है 1500 से लेकर 2000 तक लोगों को अब तक रक्तदान दे चुका है इसमें कई जिला प्रशासन पुलिसकर्मी रक्तदान कर चुके हैं और इस ग्रुप का मकसद जरूरतमंदों का मदद करता है!
Comments
Post a Comment