Posts

Showing posts from January, 2022

30 जनवरी 2022 को नालंदा ब्लड ग्रुप के तरफ से बिहार शरीफ के बाल गृह में कंबल वितरण किया गया !

Image
कल दिनांक 30 जनवरी 2022 को नालंदा ब्लड ग्रुप के तरफ से बिहार शरीफ के पैन पर पर स्थित बाल गृह में कंबल वितरण किया गया जिसमें नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य और बाल गृह के संचालक शामिल थे। 

बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 12 इमादपुर में यंग क्लब के छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव फवाद अंसारी के द्वारा किया गया!

Image
बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 12 इमादपुर में यंग क्लब के छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव फवाद अंसारी के द्वारा किया गया! इस मौके पर राजा,मोतासीन, शहबाज ,अकील मुजम्मिल, हैदर ,आमिर आदि मौजूद थे! 

नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य शाहिद अदबी ने बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद गोल्डन को बाढ़ जाकर रक्त देकर किया सरनीय कार्य!

Image
नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य शाहिद अदबी ने बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद गोल्डन को बाढ़ जाकर रक्त देकर किया सरनीय कार्य!   बख्तियारपुर के चंपापुर के रहने वाले मोहम्मद गोल्डन को B+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी जैसे ही इसकी सूचना नालंदा ब्लड ग्रुप के  सदस्य सिद्धकी साहब को मिली उन्होंने तुरंत ब्लड डोनर की खोज में इधर-उधर फोन घुमाया और शाहिद अबदी  भाई को फोन किया ब्लड डोनेट करने को बोले वो तुरंत रक्तदान करने को तैयार हो गए और सिद्दीकी साहब के साथ  पटना से  बख्तियारपुर बाढ़ के लिया रक्तदान करने के लिया निकला गया  और बाढ़ जाकर रक्तदान  किया उन्होंने ने बताए की में हमेशा से लोंगो की मदद करता हूं और आगे भी करोगे समाज का सेवा करने में मुझे अच्छा लगता है युवा शायर और साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए शायर शाहिद अदबी को कई जगह से रक्तदान देने के बाद मुबारकबाद दिया जा रहा है बहुत ही अच्छी बात है अगर शहर में ऐसे ऐसे यूवा जरूरतमंदों को जरूरत के वक्त पर काम आएंग तो लोगों की मदद  आराम से  पूरी हो जाएगी और शायर शाहिद अदबी ने बताया कि मैं पूरे आवाम के लोगों से अपील करता हूं कि आप कहीं भी रहे किसी जरूरतमंद

छज्जू मोहल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा ब्लड ग्रुप का फाइनल में कब्जा!

Image
छज्जू मोहल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा ब्लड ग्रुप का फाइनल में कब्जा!   बिहार शरीफ के  छज्जू मोहल्ला  क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा ब्लड ग्रुप का  फाइनल में कब्जा पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखाना की टीम ने 7 ओवर में 48 रन का लक्ष्य दिया इसका पीछे करते हुए नालंदा ब्लड ग्रुप ने 4 ओवर में मैच जीत लिया नालंदा ब्लड ग्रुप का तरफ से कामरान अशरफी को मन ऑफ द सीरीज और मन ऑफ द मैच दिया गए इस मैच में बेस्ट फिल्डिंग का अवार्ड मोहम्मद काशिफ को दिया गया!  इस पहले भी नालंदा ब्लड ग्रुप छज्जू मोहल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम थी और इस बार भी विजेता रही नालंदा ब्लड ग्रुप खेल का साथ लोगो को रक्तदान दे कर भी जागरूक कर रही है इस मैच का मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार हसनैन आलम मोहम्मद राजू अंसारी और  फूल अहाद अकरम शहर के कई सामाजिक रहनुमा और क्रिकेट टूर्नामेंट के ऑर्नग्जर मोहम्मद सादिक और मोहम्मद शाहबाज माजूद थे  नालंदा ब्लड ग्रुप क्रिकेट टीम  कामरान अशरफी मोहम्मद काशिफ मोहम्मद सीमाब तनवीर आलम मोहम्मद अदनान मोहम्मद फैजान मोहम्मद मिजान और टीम के सदस्य मोहम्मद शान माजूद थे

नए साल के मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप की सदस्य प्रिया पर्वत रोही ने रक्त देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया!

Image
नए साल के मौके पर नालंदा ब्लड ग्रुप की सदस्य प्रिया पर्वत रोही ने रक्त देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया!  शहर के बिहार  शरीफ के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत थी जैसे ही इसकी सूचना नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्यों को मिली टीम के सदस्य रक्तविर को खोजने में लग गए  तभी नालंदा की बेटी प्रिय गुप्ता ने रक्तदान देकर इंसानियत का फ़र्ज़ अदा किया प्रिया पर्वत रोही गुप्ता ना बताए की वो हमेशा लोगो की मदद करती है नालंदा ब्लड ग्रुप की टीम कई सालों से जरूरतमंदों को ब्लड देकर इंसानियत का फर्ज अदा कर रहा है और उन्होंने बताया की पूरा भारत  वासियो को इस ग्रुप से जोड़ना चाहिए उन्होंने बताए की मुझे बहुत खुशी हो रहा है की नालंदा जिला में ऐसा ग्रुप भी जो समाज की सेवा करता है और उन्होंने बताया कि मैं हमेशा लोगों की मदद करती हूं और मेरी एक इच्छा है कि मैं पूरे भारत में अपना नाम रोशन करो पर्वत रोही के नाम से मशहूर हू नए  साल की शुरुआत होते ही नालंदा वासियों को नालंदा  ब्लड ग्रुप ने जरूरतमंदों को ब्लड देकर एक नया तोहफा दे दिया है लगातार कई लोगों की मदद करता आ रहा है  नालंदा ब्लड ग्रुप की ट