Popular posts from this blog
बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी
इन्होंने कहा कि मैंने नालंदा ब्लड ग्रुप को 2 साल से जान रही थी लेकिन इसमें जुड़ने के लिए मुझे जानकारी नहीं थी तभी अचानक नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहेल से सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क हुआ उन्होंने मुझे बताया जिला में किस तरह से कार्य कर रही है नालंदा ब्लड ग्रुप मैं उस कार्य को देखकर भावुक हुई तभी मैंने फैसला किया कि अब मैं नालंदा ब्लड ग्रुप की सदस्य बनना चाहती हूं और मैं कई बार पटना में रक्तदान भी किया है क्षमा चाहती हूं कि मैं नालंदा ब्लड ग्रुप में रक्तदान नहीं किया अगली बार से जब भी रक्तदान करूंगी तो नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा ही करूंगी मैं नाजिश अंसारी क्लर्क कलेक्ट्रेट पिछले में 5 साल से नालंदा जिला मैं नौकरी कर रही हूं जिलाधिकारी कार्यालय में क्लर्क के पद पर यदि हमसे कोई भी मदद होगी मैं करने के लिए तैयार सदैव रहूंगी
बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!
शेखाना खुर्द की मस्जिद कमिटी की ओर से 27वीं रमज़ान को रविवार के दिन हर साल की तरह इस बार भी इफ्तार पार्टी का इंतज़ाम किया गया। जिसमें मोहल्ले के सभी आम और खास लोगों से शिरकत करने की गुज़ारिश की गयी थी। मस्जिद कमिटी के तमाम ज़िम्मेदारों ने इस दावत-ए-आम को खास बनाने की भरपूर कोशिश की ताके सभी रोज़दार सभी तरह के लवाज़मात का लुत्फ़ उठा सकें और मोहल्ले के सभी लोग आपस में प्यार और मोहब्बत के साथ एक साथ बैठ कर इफ्तार कर सकें। मोहल्ले के लोगों के एक साथ बैठ कर इफ्तार करने का अपना एक अलग ही मज़ा है। रोजदारों को रोज़ा-ए-इफ्तार कराने के लिए अच्छे-अच्छे फलों का इंतज़ाम किया गया । साथ ही साथ रूह - अफ़ज़ा शरबत का भी इंतज़ाम रखा गया।इनके इलावा कई लोगों ने अपनी-अपनी घरों से बेहतरीन पकवानों को भी भेजा ताके सभी रोज़ेदार अच्छे से रोज़ा - ए- इफ्तार कर सकें। इस दावत - ए - इफ्तार में मोहल्ले के बूढ़े, बच्चे और जवान सभी लोगों ने शिरकत की साथ ही साथ सभी लोगों ने मोहल्ले में आपसी मोहब्बत और सभी लोगों के दीनी और दुनियावी तरक़्क़ी के लिए दुआ की। तमाम मुसलमानो के सच्चे और सही रास्ते पर चलने के लिए अल्लाह से दु
Comments
Post a Comment