नालंदा ब्लड ग्रुप के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।
नालंदा ब्लड ग्रुप के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।
नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द मोहल्ला स्थित फैज़ मैरिज हॉल में नालंदा ब्लड ग्रुप के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौका पर नालंदा ब्लड ग्रुप की ओर से डोनरों को सम्मानित किया गया और कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाली लोगों को भी सम्मानित किया गया l बताते चले की कोरोना काल में जिन लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी वैसे लोगों को नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा ऑक्सीजन मुहैया कराया गया विगत 1 बरसो में नालंदा ब्लड ग्रुप अपनी एक सनाखत कायम चुकी है जिसकी सराहना बिहार शरीफ नहीं बल्कि पूरा नालंदा जिला में हो रही हैl इस मौका पर नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष कामरान अशरफी ने बताया की आज हम लोग सफलता के एक वर्ष पूरा कर चुके हैं l उन्हों ने बताया के इस कामयाबी में नालंदा ब्लड ग्रुप के पूरे सदस्यो का हाथ रहा है जो कोरोना काल से लेकर अब तक गरीब, बेसहारा, मजबूर लोगों के लिए तत्पर है। इस अवसर पर ए एस डी एम मुकुल पंकज मणि,डीएसपी डाक्टर शिबली नुमानी , बिहार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ,यातायात थाना अध्यक्ष जय गोविन्द सिंह यादव ,पूर्व उप महापौर शंकर कुमार, अंजुमन मुफ़ीदुल इस्लाम के अध्यक्ष मुज़ाहिरुल हक, प्रसिद्ध कवि गुफरान नज़र, शिक्षक फारुख आजम,मीर अरशद हुसैन,अकबर आजाद, कलीम खां,अरशद जेन, मोहम्मद शारिक उर्फ सोमू ,अताउर्रहमान ,नालन्दा ब्लड ग्रुप की शमीशी फिरदौस , अध्यक्ष कामरान अशरफी, उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर सोहैल,मो० मिरान इब्तेहाज़, इंजेमामूल हक, मिस्टर नालंदा फ़ैज़ बीबर, मिस्टर सुपर टैलेंटेड बिहार अनुराग कपूर, मॉडलिंग ऑर्गेनाइजर रोहित राज, मिस्टर सूरज आदि उपस्थित थे l
इस प्रोग्राम में यूथ वेलफेयर कमेटी का भी पूरा सहयोग रहा, यूथ वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब अनवर , उपाध्यक्ष शब्बीर आलम उर्फ सोनू और इसके अलावा सभी मेंबर मौजूद थे।
Comments
Post a Comment