नालंदा ब्लड ग्रुप और रेड क्रॉस के द्वारा 21 मार्च को लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल कैंप!

 *नालंदा ब्लड ग्रुप और रेड क्रॉस के द्वारा 21 मार्च को लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल कैंप*

 




आज नालंदा ब्लड ग्रुप के लिए गर्व की बात है आज मेडिकल कैंप का आयोजित किया गया

नालंदा ब्लड ग्रुप और रेड क्रॉस के द्वारा 21 मार्च को ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें डॉक्टर शहजाद आलम फिजियोथैरेपी

डॉक्टर शाहनवाज सर्जन

डॉ अनामिका स्त्री रोग मौजूद थे,

 आप सभी रक्त वीर इस नेक काम में हिस्सा लियें है उन्हें नालंदा ब्लड की टीम सलाम करती है!

इस ग्रुप का लक्ष्य केवल किसी ज़रूरतमन्द, बेबस और लाचार  जिन्हें ख़ून के लिए दर दर भटकना पड़ता है। ऐसे लोगों के दर्द और तक़लीफ़ को ख़त्म करने के लिए बनाया गया है। आज मेडिकल कैंप में निःशुल्क कोई भी व्यक्ति रक्तादान करके जीवन बचा सकता है। किसी भी जाती, धर्म, नफ़रत और राजनीतिक बातों से दूर हटकर नालंदा ब्लड ग्रुप बेशक़ 24 घंटों आपकी सेवा में अपना काम करती है। 

नालंदा ब्लड ग्रुप (बिहार शरीफ़)

रक्तदान जीवनदान है जो हम खून का दान कराते हैं और कई जिंदगियों को बचाते है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अब इस कड़ी को मज़बूती से पकड़ कर ले जाने की, सभी को रक्तदान का महत्व बताने और किसी की ज़िंदगी बचा कर उस ख़ुशी को महसूस कराने की ज़िम्मेदारी हमारी और आपकी है। आइये रक्तदान करके किसी नम आँखों और सिसकती सांसों में नई ताक़त दे और ज़िंदगियां बचाएं। दावे के साथ हम कह सकते हैं रक्तदान करके आपको ऐसा महसूस होगा मानो ऐसी ख़ुशी शायद ही आपने कभी पहले महसूस की हो। 

नालंदा ब्लड ग्रुप आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर  डीएसपी डाक्टर शिबली नुमानी ,मीर अरशद, सोनू भाई, नालंदा ब्लड  ग्रुप के अध्यक्ष कामरान अशरफी, उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर सोहैल, सहान शेख, सबा शेख, दरक्षा निगार, मोहम्मद नौशाद, युसूफ, मुजम्मिल, काशिफ अहमद आदि  उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

ग्रीन लाइफ ग्रुप की निर्देशक डॉक्टर हलीमा खान को उनके सामाजिक कार्य एवं निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने हेतु 1 million dream production की ओर से

बिहार शरीफ के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप से जुड़ी है जिलाधिकारी कार्यालय की क्लर्क नाजिश अंसारी

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!