नालंदा ब्लड ग्रुप और रेड क्रॉस के द्वारा 21 मार्च को लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल कैंप!
*नालंदा ब्लड ग्रुप और रेड क्रॉस के द्वारा 21 मार्च को लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल कैंप* आज नालंदा ब्लड ग्रुप के लिए गर्व की बात है आज मेडिकल कैंप का आयोजित किया गया नालंदा ब्लड ग्रुप और रेड क्रॉस के द्वारा 21 मार्च को ब्लड डोनेशन कैंप और फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें डॉक्टर शहजाद आलम फिजियोथैरेपी डॉक्टर शाहनवाज सर्जन डॉ अनामिका स्त्री रोग मौजूद थे, आप सभी रक्त वीर इस नेक काम में हिस्सा लियें है उन्हें नालंदा ब्लड की टीम सलाम करती है! इस ग्रुप का लक्ष्य केवल किसी ज़रूरतमन्द, बेबस और लाचार जिन्हें ख़ून के लिए दर दर भटकना पड़ता है। ऐसे लोगों के दर्द और तक़लीफ़ को ख़त्म करने के लिए बनाया गया है। आज मेडिकल कैंप में निःशुल्क कोई भी व्यक्ति रक्तादान करके जीवन बचा सकता है। किसी भी जाती, धर्म, नफ़रत और राजनीतिक बातों से दूर हटकर नालंदा ब्लड ग्रुप बेशक़ 24 घंटों आपकी सेवा में अपना काम करती है। नालंदा ब्लड ग्रुप (बिहार शरीफ़) रक्तदान जीवनदान है जो हम खून का दान कराते हैं और कई जिंदगियों को बचाते है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच ज