मशरूर आलम ने रक्तदान कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया!
बिहारशरीफ शेखाना खुर्द के निवासी मशरूर आलम ने रक्तदान कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया! मशरूर आलम ने कहां की रक्तदान करने से बीमारियों से ग्रस्त होने की संभावना कम होती है,जब रक्तदान करते हैं,तो शरीर से 250 मिलीग्राम आयरन निकाल देता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। ब्लड सेंटर द्वारा दान किए गए रक्त पर कई परीक्षण किए जाते हैं। इसलिए नियमित रक्तदान आपको गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है। नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल के द्वारा कराया गया आमिर सोहैल नालंदा ब्लड ग्रुप, बिहार शरीफ नालंदा 7488402084