Posts

Showing posts from April, 2024

शुक्रवार को नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा की गई एक अहम बैठक

Image
आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा एक अहम बैठक की गई जिसमें कई मुद्दों पर बात की गई जिसमें नया ढंग से संस्था की शुरुआत करना जैसे रक्तदान जागरूक अभियान चलाना, जरूरतमंद तक जल्द से जल्द ब्लड उपलब्ध कराना, संस्था का सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़कर संस्था को मजबूत बनाना, संस्था के नाम पर अगर कोई फर्जीवाड़ा करने की सूचना प्राप्त होती है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई करना और साथ ही साथ पद की चयन किया गया! जिसमें अध्यक्ष मो आमिर सोहैल, सचिव मो अफाक आलम गिलानी, कोषाध्यक्ष मो जहीर उल्लाह, उपाध्यक्ष नियाज उद्दीन एवं अविनाश कुमार, संयुक्त सचिव मो तनवीर आलम एवं गौरव कुमार, सदस्य इंजीनियर अली अहमद, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद फैज, आकिब इमाम का चयन किया गया!  इस अहम बैठक में मौजूद इंजीनियर अली अहमद तनवीर आलम मो जहीर अल्ला मो अफाक आलम गिलानी अविनाश कुमार नियाजउद्दीन मो इंजमाम उल हक मोहम्मद फैज मो आमिर सोहैल, आकिब इमाम गौरव कुमार इत्यादि मौजूद थे इस बैठक में!

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्रीन लाइफ द्वारा नालंदा ब्लड ग्रुप के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
रविवार को मोहल्ला छोटी शेखाना फैज हाल में ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकङो मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच, ब्लड की जांच , दवा वितरण , दांत एवं आंख का इलाज किया गया इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हलीमा खानम ने मरीज का निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण करते हुए कहा की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर आज इस विशेष कैंप का आयोजन क्या गया है। जिसमें हमारी कोशिश है की नीचे स्तर पर गली मोहल्ले में गरीब से गरीब आम लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचना ग्रीन लाइफ का लक्ष्य है। इस मौके पर भारती क्लीनिक के डॉक्टर सुमन भारती , डॉ पंकज , फिजियोथेरेपिस्ट डॉ शहजाद आलम, सिटी डेंटल क्लीनिक की दंत चिकित्सक डॉक्टर कहकशां तसनीम, माय लैब के जाहिर उद्दीन, एवं नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहेल , बिहार शरीफ नगर निगम वार्ड 24 के माननीय पार्षद इंजीनियर अली अहमद, इत्यादि के सहयोग से सफल कैंप का आयोजन किया गया।

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द की मस्जिद में किया गया दावत - ए - इफ्तार का इंतज़ाम!

Image
शेखाना खुर्द की मस्जिद कमिटी की ओर से 27वीं रमज़ान को रविवार के दिन हर साल की तरह इस बार भी इफ्तार पार्टी का इंतज़ाम किया गया। जिसमें मोहल्ले के सभी आम और खास लोगों से शिरकत करने की गुज़ारिश की गयी थी।  मस्जिद कमिटी के तमाम ज़िम्मेदारों ने इस दावत-ए-आम को खास बनाने की भरपूर कोशिश की ताके सभी रोज़दार सभी तरह के लवाज़मात का लुत्फ़ उठा सकें और मोहल्ले के सभी लोग आपस में प्यार और मोहब्बत के साथ एक साथ बैठ कर इफ्तार कर सकें। मोहल्ले के लोगों के एक साथ बैठ कर इफ्तार करने का अपना एक अलग ही मज़ा है।  रोजदारों को रोज़ा-ए-इफ्तार कराने के लिए अच्छे-अच्छे फलों  का इंतज़ाम किया गया । साथ ही साथ रूह - अफ़ज़ा शरबत का भी इंतज़ाम रखा गया।इनके इलावा कई लोगों ने अपनी-अपनी घरों से बेहतरीन पकवानों को भी भेजा ताके सभी रोज़ेदार अच्छे से रोज़ा - ए- इफ्तार कर सकें।  इस दावत - ए - इफ्तार में मोहल्ले के बूढ़े, बच्चे और जवान सभी लोगों ने शिरकत की साथ ही साथ सभी लोगों ने मोहल्ले में आपसी मोहब्बत और सभी लोगों के दीनी और दुनियावी तरक़्क़ी के लिए दुआ की। तमाम मुसलमानो के सच्चे और सही रास्ते पर चलने के लिए अल्लाह से दु

नगर निगम बिहार शरीफ की आम जनता मच्छरों के आतंक से बेहाल!

Image
बिहार शरीफ में मौसम जैसे ही सामान्य होता है मच्छरों की तादाद में बढ़ोतरी हो जाती है। जिससे पता चलता है की यहाँ साफ़ सफ़ाई का स्तर कितना खराब है। स्पष्ट रूप से पता चलता है साफ सफाई के लिए या तो नगर-निगम के स्तर पर बजट की भारी कमी है या साफ सफाई का सही से निरीक्षण नहीं की जा रही है या तो नगर निगम और वार्ड स्तर पर साफ सफाई के लिए जनता को जागरूक करने के लिए एक जागरुकता अभियान चलाने की अवश्यक्ता है। नगर निगम के अधिकारियों और नगर निगम और वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधियों को इस ओर गहराई से ध्यान आकर्षित करने की अवश्यक्ता है क्यों की यह समस्या नई नहीं है। इस समस्या से शहर के सभी लोग परिचित हैं और बेचैन भी, लेकिन इस के निदान के लिए कभी सार्थक प्रयास नहीं किये गए हैं।

कॉमर्स पॉइन्ट के परिसर में एक्मे लाइबरेरी का शुभारम्भ के साथ-साथ नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल एवं कई समाजसेवी को दिया गया सम्मान!

Image
समाज में अच्छा कार्य को देखते हुए एक्मे क्लासेस एवं कॉमर्स पॉइन्ट के परिसर में एक्मेलाइबरेरी का शुभारम्भ के साथ-साथ नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल एवं कई समाजसेवी को दिया गया सम्मान जिसका उ‌द्घाटन डॉ मो.खालिद ने किया। इस मौके पर संस्थान के संचालक तनवीर अख्तर एवं मोहम्मद शायक फरहान अख्तर संस्थान के विद्यार्थी गण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।संस्थान में लाइब्रेरी से सम्बन्धित सभी सुविधाएँ बहुत ही कम फीस में उपलब्ध है।इसी मौके पर विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थी जिन्होंने संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर 400 से अधिक अंक प्राप्त किया है,उन्हें पुरस्कृत किया गया। 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम है!