Posts

Showing posts from March, 2022

रात के 10:00 बजे नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा किया गया रक्तदान देकर सराहनीय कार्य,

Image
 रात के 10:00 बजे नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा किया गया रक्तदान देकर सराहनीय कार्य,  चंडी की एक महिला मरीज को B+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी उनका ऑपरेशन ब्लड के कारण रुका हुआ था उनके परिवार वाले काफी परेशान हो रहे थे तो फिर नालंदा ब्लड ग्रुप से संपर्क किया तो नालंदा ब्लड ग्रुप ने डोनर खोज कर ब्लड मुहैया करवाया!

गर्भवती महिला को रक्तदान देकर किया सहानिय कार्य नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य मोहम्मद अबु फहमा ने

  * गर्भवती महिला को रक्तदान देकर किया सहानिय कार्य  नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य मोहम्मद अबु फहमा ने * * अल्लाह का लाख लाख शुक्र है की वो नालंदा ब्लड ग्रुप टीम से काम ले रहे है और हमलोग के अंदर  इतना हिम्मत नही है की   किसी को ब्लड दे दे या सब तो अल्लाह के महारबानी से होता है हम लोग तो  ज़ारिया है   अल्लाह पाक चाहा तो एक जानवर से भी  काम ले ले * में * शुक्र गुजार हु अल्लाह पाक का *   * बिहार शरीफ के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती तबस्सुम परवीन जी को एक यूनिट O-ve ब्लड की * सख्त जरूरत थी मरीज के परिवार वाले बहुत परशन हो रहा थे  जैसे * ही * इसकी सूचना नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य को मिली टीम के मेंबर अबु फहमा रक्तदान * * करने को तैयार हो गया और उन्होंने रक्तदान किया और कहा की में हमेशा रक्तदान करता हु मुझे रक्तदान करना में * * अच्छा लगता है अबु फाहमा  मोहम्मद अनस के साथ जाकर जीवन ज्योति ब्लड बैंक में रक्तदान किया *

नालंदा ब्लड ग्रुप के दूसरे वर्षगांठ पर रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व यादगारी चिन्ह देकर किया सम्मानित

Image
नालंदा ब्लड ग्रुप के दूसरे वर्षगांठ पर रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व यादगारी चिन्ह देकर किया सम्मानित!  बिहारशरीफ नालंदा ब्लङ ग्रुप के सदस्य ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दानिश मलिक ने बताया कि नालंदा ब्लड ग्रुप की टीम लगातार बिहार में बेहतर कार्य कर रही है मैं इन युवाओं को दिल से सलाम करता हूं और मैं हमेशा उनकी टीम के साथ खड़ा हूं सबसे बड़ी बात यह है कि नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य पटना नवादा बेगूसराय गया एवं ने कई जिला में जाकर रक्तदान करते हैं। वही अतिथि ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है नालंदा जिला के यूवाओ एक बेहतर कार्य क कर रहे हैं जिसकी मैं सारणिया करता हूं उसके बाद दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया की नालंदा ब्लड ग्रुप कई मजलूमों की आवाज बन चुकी है लगातार यह लोग रक्तदान कर के कई जिंदगिया बचा रहे हैं और उन्होंने बताया कि आज के दिन नालंदा ब्लड ग्रुप का 2 साल हो चुका है इसलिए सभी रक्तवीरों का सम्मानित किया जा रहा इस मौके पर मैं सभी रक्त वीरों को सम्मान करता हू

शब बारात के मौके पर मो अकिब ने रक्तदान करके किया सराहनिया कार्य

Image
 शब बारात के मौके पर मो अकिब ने रक्तदान करके किया सराहनिया कार्य आप सभी को मालूम होगा कि आज इबादत की रात है इस रात में भी नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य  मोहम्मद ज़ीशान ने रक्तदान देकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे है नालन्दा ब्लड ग्रुप के सदस्य  बताया की किसी मदद करना भी एक इबादत है https://t.co/51lvhOzQf1

कोहन सराय के सैयद इमरान ने ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पेश किया

Image
 शेखपुरा के एक मरीज को A+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी उनके परिवार वाले नालंदा ब्लड ग्रुप से संपर्क किया तो  कोहन सराय के सैयद इमरान ने ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पेश किया और उन्होंने बताया कि जब भी किसी को ब्लड की जरूरत होगी और मैं बिहारशरीफ में रहूंगा तो जरूर डोनेट करूंगा   सैयद इमरान कोहन सराय मोहल्ला के रहने वाले हैं जो 18 साल के विद्यार्थी हैं और वह समाज के लिए भी कार्य करते हैं इनके हौसले को देखते हुए नालंदा ब्लड ग्रुप टीम ने उनका शुक्रिया अदा किया! https://twitter.com/blood_nalanda/status/1504418893984858114?t=b-cU-Sluy4KLlZw5kvjokg&s=08

नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्य मुकेश कुमार ने रक्तदान देकर किया सारनिय कार्य

Image
 नालंदा ब्लड ग्रुप के  सदस्य मुकेश कुमार ने रक्तदान देकर किया सारनिय कार्य पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत थी मरीज के परिवार वालों कई दिनों से ब्लड की तलाश में इधर उधर भटक रहा थे  हैं तभी उनको किसी ने नालंदा ब्लड ग्रुप टीम  के बारे में बताया फिर उनके परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्यों से बातचीत की टीम के सदस्य मुकेश कुमार रक्तदान करने को तैयार हो गए और  उन्होंने रक्तदान किया रक्तदान देकर उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश की और बताया कि मैं हमेशा रक्तदान करता रहता हूं मैंने कई बार रक्तदान किया है मुझे बहुत अच्छा लगता है ब्लड मिल जाने के बाद मरीज के परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप का शुक्रिया अदा किया ❤️❤️🅰️🅰️🌹❤️🅰️