Posts

Showing posts from February, 2024

नालंदा जिला के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल को ब्राइट करियर जोन स्कूल के डायरेक्टर और तारीख अनवर के द्वारा दिया गया सम्मान !

Image
नालंदा जिला के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल को ब्राइट करियर जोन स्कूल के डायरेक्टर और तारीख अनवर के द्वारा दिया गया सम्मान !  नालंदा जिला में अच्छे कार्य को देखते हुए ब्राइट करियर जोन स्कूल के तारीख अनवर और डायरेक्टर सर नालंदा ब्लड ग्रुप सामाजिक संस्था को पूरे जिले में रक्त मुहैया कराने में नंबर एक पर यह संस्था है, ब्राइट करियर जोन स्कूल के प्रधान अध्यापक और डायरेक्टर सर ने कहा कि पूरे जिले के युवाओं को इस संस्था से जुड़ने के लिए निवेदन किया ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगों का मदद हो सके! नालंदा ब्लड ग्रुप संस्था पिछले 5 साल से पूरे जिले स्तर पर कार्य करने में सफल हुई है  नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल ने कहा कि जिला के जनता का सहयोग से ही यह संस्था सफल हुई है क्योंकि रक्त मुहैया करने में नालंदा जिला के प्रशासन एवं पत्रकारों के द्वारा जिला में रक्तदान के प्रति जागरूक करने में उन लोगों का बहुत सहयोग मिला है! 

बिहार शरीफ नालंदा जिला के सामाजिक संस्था नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल और जिला अध्यक्ष समीम अख्तर के द्वारा 48 घंटा में 9 मरीज को रक्त मुहैया कराया !

Image
नालंदा ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष आमिर सोहैल ने बताया कि इस ग्रुप को बनाने का मकसद गरीब मजबूर बेसहारा लोगों की मदद करना, निःशुल्क रक्तदान दिलवाकर नई जिंदगी देना है। उन्होंने बताया की नालंदा ब्लड ग्रुप द्वारा रक्तदान किया जा रहा है सराहनीय कार्य कि हमारी टीम के कई सदस्य लगातार सेवा में लगे रहते हैं। इस ग्रुप में बिहारशरीफ और पटना की लड़कियां भी शामिल है, जो हमारी ग्रुप की मदद करती हैं और लोगों से अपील करती है रक्तदान करने की। आमिर सोहैल ने बताया कि इस ग्रुप के कई सदस्य रक्तदान करने के लिए बेगूसराय, पटना और कोलकाता तक मरीज को रक्तदान करने के लिए गए हैं, आगे भी इस ग्रुप का कार्य करता रहूंगा। खुशी की बात ये है कि इस ग्रुप के कई पत्रकार भाइयों एवं जिला प्रशासन सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिहारशरीफ की आम जनता का पूरा सहयोग मिला है। इसके वजह से आज पूरी नालंदा जिला का पहला एक बेहतर सामाजिक संस्था बन चुका है। हमारा मकसद ये है कि लोगों को मदद पहुंचते रहे और आगे भी सेवा जारी रहेगा।