Posts

Showing posts from August, 2023

कोलकाता के मिट्टीया बृज के दो भाई-बहन सोशल मीडिया के द्वारा कई लड़कों को प्यार में झांसा देकर पैसा लूट कर फरार !

Image
दो भाई-बहन सोशल मीडिया के द्वारा कई लड़कों का पैसा लूट कर फरार है,  जिसका नाम बिस्मिल्लाह रहमान भाई का नाम मोहम्मद सुल्तान अंसारी है कई लड़कों को प्यार के झांसा देकर कई लड़कों से 50000, 80000 कई लड़कों से घर का महंगा सामान जैसे मोबाइल फोन, टीवी इत्यादि कई लड़कों से पैसा लूट कर अपना नंबर ब्लॉक कर देती है और बिहार शरीफ के कई लड़कों का पैसा लेकर फरार है जब कोई लड़का पैसा वापस देने का बात करता है तो उस लड़के को मरवाने की धमकी देती है बोलती है कोलकाता मिट्टीया बृज आकर दिखा दो,  साथ में लड़की का भाई भी पैसा लेने और सामान लेने के लिए आता है यह दोनों मिलकर कई मासूम लड़कों का जिंदगी बर्बाद कर चुकी है!  यह दोनों मिलकर कोलकाता के मिट्टीया बृज में अपना फ्लैट भी खरीद ली है, और बोलती है हमारे पापा नहीं है और हम नौकरी करते हैं प्राइवेट बैंक में, यह लड़की हमेशा बहन की शादी के नाम पर पैसा मांगती है और जिस तरह का लड़का रहता है उससे उस तरह का पैसा मांगने का वारदात को अंजाम देती है इस लड़की का 10 से 12 फेसबुक आईडी अलग-अलग नाम से बना हुआ है!  यह दोनों वर्तमान पता बिहार शरीफ के कोना सराय यह लड़की किसी भी लड

बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ ने 12वीं बार ब्लड डोनेट करके हिंदू मुस्लिम एकता और एक इंसानियत पेश किया!

Image
बिहार शरीफ के एक मरीज सुनीता देवी जी को O+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी ! ब्लड नहीं मिलने के कारण से उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था, तो उन्होंने नालंदा ब्लड ग्रुप के आमिर सोहेल से संपर्क किया आमिर सोहेल ने ब्लड डोनर की खोज में जुड़ गए, बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ ने 12वीं बार ब्लड डोनेट करके हिंदू मुस्लिम एकता और एक इंसानियत पेश किया!* *नालंदा ब्लड ग्रुप 🩸* *बिहार शरीफ (नालंदा) एक कदम अच्छाई की ओर!* +91 7488402084 

वारिस भाई बिजली विभाग से महुआ टोला के रहने वाले ने ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पेश किया!

Image
बिहारशरीफ के एक मरीज को 🆎+ve ब्लड (PRBC) की सख्त जरूरत थी, मरीज के परिवार वाले दो दिनों से ब्लड ना मिलने के कारण से परेशान हो रहे थे, तो * वारिस भाई बिजली विभाग से महुआ टोला के रहने वाले ने ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पेश किया! * रक्तदान महादान आपकी एक रक्तदान बचा सकती है किसी की जान और आपको देता है इंसानियत की पहचान!      * नालंदा ब्लड ग्रुप 🩸 *    * बिहार शरीफ नालंदा * * एक कदम अच्छाई की ओर! *

बारादरी के छोटू खान ने ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पेश किया!

Image
बिहार के एक महिला मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत थी उनके परिवार वालों ब्लड नहीं मिलने के कारण काफी परेशान हो रहे थे मरीज के परिवार वालों ने गिलानी भाई से संपर्क किया तो उन्होंने डोनर की खोज में जुट गए फिर बारादरी के छोटू खान ने ब्लड डोनेट करके इंसानियत की मिसाल पेश किया! मरीज के परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप टीम का शुक्रिया अदा किया! * नालंदा ब्लड ग्रुप🩸 * * बिहार शरीफ नालंदा * * एक कदम अच्छाई की ओर *