Al-meer Foundation for oxygen service in Bihar Sharif
#अल_मीर_हैं_ना कहीं रक्त दान करके किसी की जान बचानी हो या किसी की साँसें चलते रहने के लिए उन्हें ऑक्सीजन देना हो या फिर शहर से 15किलोमीटर दूर किसी को ज़रूरत की दवा पहुंचानी हो अल मीर फाउंडेशन के योद्धा हमेशा अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैँ आज रविवार का दिन अल मीर के योद्धाओं के नाम रहा... शहर मे किसी मरीज़ को ऑक्सीजन सिलिंडर की ज़रूरत पड़ी सुबह उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर अल मीर फाउंडेशन के लोगों द्वारा पहुँचाया गया, एक मरीज़ को O- रक्त की ज़रूरत पड़ी उसे हमारे फाउंडेशन के मोहम्मद आमिर भाई ने अपना एक यूनिट रक्त दान किया, सिलाव से एक वृद्ध महिला का कॉल आता हैं जो दवा उन्हें सिलाव मे नहीं मिल पाता वो दवा हमलोग उन्हें वहां पहुंचा कर देते हैँ हर एक ज़रूरतमंद अल मीर फाउंडेशन के नंबर पे इस उम्मीद के साथ कॉल करता हैं के यहाँ उनकी ज़रूरत पूरी हो जाएगी और हमारी पूरी कोशिश हैं के हर ज़रूरतमंद की ज़रूरत को अल मीर के द्वारा पूरा किया जाये जिसमे हमें आप शहरवासियों का साथ और दुआ की ज़रूरत हैं